मिली जानकारी अनुसार बुधवार को श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर लिमिटेड पैलेट प्लांट में बिहार का रहने वाला 42 वर्षीय श्रवण चौहान नामक श्रमिक काम के दौरान लगभग 30 से 40 फीट की ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में राजहरा के ज्योति हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा हायर सेंटर रेफर करने के बाद रायपुर जाते समय बीच में ही श्रवण की मौत हो जाने का आभास होने पर उसे वापस शहीद हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉ ओमकुमारी देवांगन ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना लगभग 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है श्री जगन्नाथ पैलेट प्लांट…..
बता दें कि जगन्नाथ प्लांट के प्रबंधन की गलत नीतियों और अधिकारियों के अड़ियल रवैए के कारण ये प्लांट शुरू से ही विवादित रहा है। इनकी लापरवाही के चलते ये तीसरी घटना श्रमिकों के साथ घटित हुई है। पहले की दो घटनाओं में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो अपाहिज हो चुके है, वहीं मौत का ये पहला मामला है। प्लांट प्रबंधन की लापरवाही और अड़ियल रवैए के चलते ग्रामीण और मजदूर लंबे समय से आंदोलन करते आ रहे है। स्थानीय प्रशासन, बीएसपी एवं प्लांट प्रबंधन और आंदोलनकारियों की कई बार बैठक के बाद भी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है।
फुट डालो और राज करो की नीति अपना रहा है प्लांट प्रबंध….
सूत्रों के अनुसार प्लांट में लंबे समय से काम कर रहे कई स्थानीय श्रमिकों को निकालने और यूपी, बिहार और उड़ीसा के श्रमिकों को काम पर रखने को लेकर पिछले दो माह से भी अधिक समय से स्थानीय श्रमिक आंदोलनरत है और प्लांट के बाहर धरने पर बैठे हुए है। जिसे देख प्लांट प्रबंधक द्वारा फुट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुए ग्राम धोबेदंड के ग्रामीणों को काम पर रख लिया किंतु पहले से काम कर रहे जिन मजदूरों को निकाला गया उन्हें वापस नहीं लिया।
बुधवार को प्लांट में श्रमिक की मौत और शहीद अस्पताल में शव होने की जानकारी मिलते ही धरना स्थल पर बैठे श्रमिक 100 से अधिक की संख्या में शहीद हॉस्पिटल पहुंच, हंगामा शुरू कर, प्लांट प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को होने पर तहसीलदार देवेंद्र नेताम और थाना प्रभारी ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर गुस्साए श्रमिकों को शांत कर वापस भेजा और शव को मर्च्यूरी में रखवा आगे की कार्यवाही में जुट गई।
प्लांट के अंदर घुस गुस्साए श्रमिकों ने बाहर से आए श्रमिकों से की मारपीट….
अस्पताल से निकलने के बाद कुछ गुस्साए श्रमिक प्लांट पहुंच गए और पीछे के रास्ते से अंदर घुस, जमकर तोड़फोड़ कर, यूपी बिहार के श्रमिक जो प्लांट में थे उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। प्लांट में मारपीट और तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही एक ओर बीएसपी प्रशासन की तरफ से सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर राजीव शहरावत और थाना प्रभारी टीएस पट्टावी दल बल के साथ प्लांट पहुंचे, वहीं दूसरी ओर प्लांट के समर्थन में धोबेदंड के दर्जनों ग्रामीण भी पहुंच गए। जिसके बाद थाना प्रभारी ने वादविवाद करने वाले श्रमिकों और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया।
टीएस पट्टावी, थाना प्रभारी राजहरा
प्लांट में एक श्रमिक की मौत के बाद शव को मर्च्यूरी में रखा गया है। हंगामा और वाद विवाद करने वाले श्रमिकों के नाम पता नोटकर छोड़ दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
प्रसिद्ध सिहावा शीतला शक्ति पीठ में पंचमी को भक्तों की उमड़ी भीड़
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रेल नेटवर्क से जुड़ा नया रायपुर राजधानी क्षेत्र,प्रधानमंत्री ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का किया शुभारंभ