दंतेवाड़ा @ हरे भरे वनों और कल-कल बहती नदी के मनोहारी तट के अनूठे संसार को निहारने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता निश्चित ही जीवन के आपाधापी से दूर हर प्रकृति प्रेमी अपने लिए ऐसे स्थान की खोज करता है जहां वह नैसर्गिक छाँव में कुछ पल गुजार सके। जिले के दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत मुचनार एक ऐसा आदर्श विकल्प प्रस्तुत करता है पूर्व से ही मुचनार जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल रहा है जहां इन्द्रावती नदी की धारा अपने पूरे सौन्दर्य के साथ अल्हड़ अठखेलियां करती हुई प्रवाहित होती है नदी तट के दोनों ओर घने वनों का अनछुआ सौन्दर्य इसमें चार चांद लगा देता है।
यूं तो दन्तेवाड़ा जिला धार्मिक सांस्कृतिक ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से काफी धनी है साथ ही यहां अनेक मनोरम पर्वतीय स्थल आकर्षक वनांचल मनमोहक जल प्रपात सदैव ही सैलानियों को आकर्षित करते रहे है। इस क्रम में ’’मुचनार रिवर लॉज’’ का शुभारंभ करके जिला प्रशासन द्वारा एक ऐसा ही कदम उठाया गया है। जो प्रकृति प्रेमियों और सुकून की तलाश करने वालों के लिए एक आदर्श स्थान बनेगा। इस तरह आने वाले समय में ’’मुचनार रिवर लॉज’’ प्राकृतिक सुंदरता के बीच आरामदायक सुविधाओं से लैस एक बेहतरीन ठहराव स्थल साबित होगा।
’’मुचनार रिवर लॉज’’ की विशेषताएं
इस रिवर लॉज की विशेषताओं की बात करे तो इस स्टे हाउस में नीचे और ऊपर मिलाकर कुल 8 कमरे निर्मित किए गए है। साथ ही दो बड़े बड़े ’’डायनिंग हॉल’’ सर्व सुविधायुक्त प्रसाधन कक्ष, 24 घण्टे पानी की सुविधा, और ऑर्डर पर भोजन की व्यवस्थाएं भी इसमें शामिल की गई है। खानपान में भी आम भोजन के अलावा पारंपरिक व्यंजनों को भी प्रमुखता दी गई है। जो पर्यटकों का महत्वपूर्ण आकर्षण होगा। साथ ही इस लॉज में पार्किंग की सुविधा, रूकने के लिए अलग अलग कमरे भी लिए जा सकेगें। गीदम से मुचनार रिवर लॉज की दूरी 20 किलोमीटर है। मुचनार ग्राम में इसके अवस्थिति उप स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बाजू में है। ग्राम छिंदनार से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है।
इस रिवर लॉज को स्थानीय ग्रामीण युवा समूह के द्वारा संचालित किया जावेगा। जिससे इन युवाओं को सहज ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा स्व सहायता समूह के दीदियों को यहां भोजन स्वल्पाहार इत्यादि का जिम्मा दिया गया है। ताकि पर्यटक यहां के लोकल व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें। बाहर से आए सैलानियों के लिए यहां भ्रमण की व्यवस्था, क्षेत्र के अन्य पर्यटन की जानकारी युवा समूह से ली जा सकेगी। इसके अलावा पर्यटक यहां पर नदी किनारे’’नाईट कैंपिंग’’ जैसे आधुनिक पर्यटन की सुविधा भी ले सकेगें। जिला प्रशासन क्षेत्र में पर्यटन विकास को लेकर पूर्व से ही प्रयत्नशील रहा है और इस दिशा में ’’मुचनार रिवर लॉज’’ को अमलीजामा पहनाना उसके इन्ही प्रयासों की एक ओर महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।