नगर पालिका और पांच नगर पंचायत में होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दल एवं मतदान सामग्री गंतव्य की ओर रवाना

गरियाबंद @ जिले के एक नगर पालिका और पांच नगर पंचायत में होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दल एवं मतदान सामग्री गंतव्य की ओर रवाना किए गए, कल मतदान की प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक जारी रहेगी, इसके लिए आज मतदान दलों के 360 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस अवसर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल लगातार वितरण केंद्र पर निगरानी बनाए हुए हैं, गरियाबंद नगर निगम के साथ ही नगर पंचायत राजिम, फिंगेश्वर, छूरा, कोपरा, देवभोग में कल 11 फरवरी को नगरी निकाय चुनाव होना है, जिसकी तैयारी में प्रशासन आज जुटा हुआ है, चुनाव को निर्विवाद स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु जिले के 360 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Nbcindia24

You may have missed