बड़ी खबर CG: आदमखोर भालू ने किया हमला, दो की मौत वनकर्मी घायल, हमले का लाइव वीडियो आया सामने…

वन परिक्षेत्र कोरर के डोंगरकट्टा में भालू ने किया ग्रामीणों पर हमला,दो की मौत,वनकर्मी घायल, हमले का लाइव वीडियो आया सामने…

ईमरान खान नारायणपुर@  जिले की सीमा से लगे कांकेर वन मंडल के कोरर वन परिक्षेत्र के ग्राम डोंगरकट्टा में शनिवार की सुबह लगभग 10:30 खेत गए दो ग्रामीणों पर भालू में हमला कर दिया जिससे एक ग्रामीण की मौत मौके पर हो गई।  मतृक का शव लेने वन विभाग, पुलिस व ग्रामीण घटना स्थल में गए थे। शव लेने पहुंचे वन विभाग के एक कर्मचारी व ग्रामीण पर भालू ने दुबारा हमला कर दिया जिससे एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई । वहीं वन विभाग का कर्मचारी घायल हो गया है। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया हैं।

घटना की ख़बर पाकर मीडिया रिपोर्ट बनाने गए भानुप्रतापपुर के तीन पत्रकार भी बाल बाल बच कर लौटे हैं। भालू को पकड़ने वन विभाग की टीम आज स्पेशल ऑपरेशन चलाएगी ।

Nbcindia24

You may have missed