BREAKING BIJAPUR @ बीजापुर शहर के नीचे घाटी में प्रेशर आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल

बीजापुर ब्रेकिंग @ बीजापुर शहर के नीचे घाटी में प्रेशर आईईडी विस्फोट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल.

मिली जानकारी अनुसार महादेव घाटी स्थित सीआरपीएफ 196 बटालियन के जवान सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकले हुए थे.

इसी दौरान माओवादियों के लगाये गये प्रेशर IED पर पांव पड़ने से एक जवान घायल हो गया।उपचारार्थ उसे बीजापुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.

Nbcindia24

You may have missed