बीजापुर @ जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।नक्सलियों ने ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के बस को निशाना बनाया है।बस को नक्सलियों ने ग्राम अम्बेली के पास आईडी ब्लास्ट किया जिसमें ड्राइवर समेत 9 जवान शहीद होने की खबर है।यह घटना दोपहर 2 से ढाई बजे की बीच की बतायी जा रही है।
दरअसल जवानों से भरी बस अबूझमाड़ इलाके से सर्च कर लौट रही थी इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने कुटरू थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बेली के पास आईडी ब्लास्ट की जिसमें डीआरजी के 8 जवानों समेत 1 ड्राइवर शहीद हो गए है। सभी जवान दंतेवाडा के डीआरजी जवान बताए जा रहे है।
एक तरफ जवान नक्सलियों के मांद में घुसकर नक्सलियों का खत्मा कर रहे है वही दूसरी और नक्सली जवानों से बदला लेने के लिए इस प्रकार का कृत्य करने से बाज नहीं आ रहे है।
Nbcindia24

