जवानों को साल के पहले ही दिन मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के थे नापाक मंसूबे ,दहलाने की साजिश विफल

बीजापुर @ नये वर्ष के पहले दिन जवानों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को किया विफल। थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गतअंतर्गत तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के समीप पगडण्डी मार्ग पर लगाये गये 8 IED को बरामद कर किया नष्ट । सीआरपीएफ 168 बटालियन एवं थाना बासागुड़ा की टीम ने आरओपी डयूटी के दौरान खोज निकाला मौत का सामान।

वहीं थाना तर्रेम अन्तर्गत कोबरा 205 बटालियन के जवानों ने कोण्डापल्ली एवं छुटवाई के मध्य बंदलएलका नाला के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये 3-3 किलो वजनी 2 प्रेशर IED को बरामद किया ।

Nbcindia24

You may have missed