SECL की कोयला खदान से डीज़ल चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
चोर गिरोहसे सांठगांठ के आरोप में 6 पुलिस कर्मी निलम्बित
छत्तीसगढ़ की कोरबा जिला पुलिस ने साऊथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटिड (SECL) की गेवरा कोयला खदान से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह को बंदी बनाया है। गिरोह के साथ सांठगांठ के आरोप में पुलिस विभाग के एक हेड कानिस्टेबल और पांच कानिस्टेबल को भी निलम्बित किया गया है।
कोरबा जिले में अवस्थित साऊथ ईस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटिड (SECL) की गेवरा, दीपका और कुसमुंडा सहित अन्य कोयला खदानों से डीजल और कोयला चोरी की घटनाएं आम है। इन चोरियों में SECL के सर्कस कर्मियों, अधिकारियों और पुलिस की सांठगांठ के आरोप लगते रहे हैं। पुलिस की ताजा कार्रवाई से अपराधियों और पुलिस की मिलीभगत का खुलासा हो गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने रविवार को डीजल चोर गिरोह के पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं और 2345 लीटर चोरी का डीजल सहित दो चार पहिया वाहन बरामद कर जप्त किये गये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी गेवरा कोयला परियोजना ने थाना दीपका में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया था कि दिनांक 22 दिसम्बर 2024 की रात्रि डीजल चोरी कर रहे बोलेरो वाहन सीजी 12 बीएल 6960 में सवार अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास करने पर आरोपीगण चोरी का डीजल लेकर फरार हो गये। लिखित आवेदन पर थाना दीपका में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर, उपरोक्त सात आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया और उनके मेमोरेंडम के आधार पर उनसे 67 जरीकेन में कुल 2345 लीटर चोरी के डीजल और घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से जप्त बोलेरो वाहन में एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास मिला है, जिसका उपयोग खदान के अंदर प्रवेश करने के लिये किया जाता था, जिसके संबंध में भी जांच की जा रही है। शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चोर गिरोह वाहन के साथ कोयला खदान में खुलेआम आते जाते थे। इस सम्बंध में SECL के सुरक्षा विभाग को पत्र लिखा गया था और किन व्यक्तियों के द्वारा गिरोह को सहयोग किया जाता है, इसकी जानकारी मांगी गई थी, परन्तु अभीतक कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर SECL को इस सम्बंध में पत्र लिखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह ही जिला पुलिस ने साऊथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटिड ( एस ई सी एल ) की दीपिका कोयला खदान से कोयला चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया था। अधिकारिक जानकारी के अनुसार एस ई सी एल की दीपका कोयला खदान से एक गिरोह कोयला चोरी कर पड़ोसी जिले में ले जाकर बेचता था। गत सोमवार को सुरक्षा अधिकारी दीपका परियोजना ने थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दीपका खदान से कोयला बाहर भेजने के लिए चोरी किया जा रहा है और उसे रैकी, दर्रा खाँचा, चैनपुर के आसपास डंप किया जा रहा है।दीपका पुलिस ने रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए कोयला चोर गिरोह के द्वारा बाहर भेजने के लिए अलग-अलग स्थानों में डंप कर रखे गए पांच टन कोयला को बरामद कर जप्त किया था। साथ ही दीपका पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 434/24 धारा 303(2), 3(5) BNS दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि कोरबा जिले में संचालित एस ई सी एल की कोयला खदानों से संगठित गिरोहों के द्वारा लगातार कोयला, डीजल और स्क्रेप चोरी और तस्करी की खबरें चर्चा में रहती हैं, परन्तु उनके खिलाफ कार्रवाई अपवाद स्वरूप ही सामने आती है।
More Stories
नववर्ष की शुरुवात 3 लाख ईनामी माओवादी के आत्मसमर्पण के साथ, समर्पित नक्सली ने जताया संविधान पर विश्वास
जवानों को साल के पहले ही दिन मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के थे नापाक मंसूबे ,दहलाने की साजिश विफल
बी डी एफ के खिलाफ पत्रकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन