फरसगांव/विश्रामपुरी @ कोंडागांव जिले के विकासखंड मुख्यालय बड़ेराजपुर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन 21 दिसम्बर शनिवार को आयोजित किया गया था जिसमें सर्व प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सेवक नेताम विशिष्ट अतिथि गीतेश पांडे केशव सिंह ठाकुर कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत बड़े राजपुर पतीराम मरकाम बडेराजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनाराम मरकाम की उपस्थिति में कृषि संगोष्ठी कार्यक्रम बडेराजपुर के तत्वाधान में कृषि वाटर सेड बडेराजपुर के द्वारा मोनो ब्लॉक पंप का किसानों को वितरण किया गया जिसमें लगभग 890 किसानों को सम्मान किया गया और साथ ही साथ 11 से शाम 5:00 बजे तक कार्यक्रम का भव्य आनंद लिए जिसमें वाटर शेड के प्रोजेक्ट अधिकारी सी. एस.कश्यप मौजूदगी में हुआ समूह विकास अधिकारी मनमोहन पैकरा व सचिव पुनीत लाल नेताम की विशेष सहयोग रही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|
More Stories
फर्जी अंकसूची के सहारे आंगनबाड़ी भर्ती मामले में निलंबित प्रधान पाठक ने बी ई ओ पर मढ़ा आरोप, कहा मुझे बलि का बकरा बनाया
मुकेश चंद्राकर की नहीं लोकतंत्र की हुई हत्या, कैंडल मार्च निकाला श्रद्धांजलि दे आरोपियों को फांसी की मांग
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला, आज अंजन खुद गीत लिखता है कंपोज करता है और गाता भी है