ब्रेकिंग बीजापुर @ हाई स्कूल पोटाकेबिन से दो बच्चे लापता,शिक्षा विभाग और परिजनों द्वारा जांगला थाना में दर्ज करवाई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट

ब्रेकिंग बीजापुर @ जिले के माटवाड़ा हाई स्कूल पोटाकेबिन से दो बच्चे लापता,शिक्षा विभाग और परिजनों द्वारा जांगला थाना में दर्ज करवाई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट,दोनों बच्चे कक्षा 9वीं के छात्र,एक नाम रोहित कोरसा, दूसरे का महेश,रोहित नैमेड, महेश मिनगाचल गांव का रहने वाला।बीते दस दिनों से बच्चों का नहीं मिल रहा कोई सुराग।परिजनों ने बच्चो को तलाशने कलेक्टर से लगाई गुहार।सप्ताहभर पहले रिपोर्ट के बाबजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली.

Nbcindia24

You may have missed