आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान घायल,जवानों का इलाज जारी

बीजापुर @ जिले में दो जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गए हैं। माना जा रहा है कि, नक्सलियों ने ये ब्लास्ट किया है। नक्सलियों के द्वारा प्लांटेड प्रेशर IED की चपेट में डीआरजी के दो जवान आए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, घायल जवानों को जिला हॉस्पिटल बीजापुर में भर्ती कराया गया है, जहां जवानों का इलाज जारी है। घायल जवानों के नाम आरक्षक मंगलू कुड़ियम, योगेश्वर शोरी हैं। ब्लास्ट की घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थानांतर्गत मुनगा गांव के पास हुई है।

Nbcindia24

You may have missed