BALOD: एक सप्ताह में नाबालिक के गर्भवती होने का दूसरा मामला, एक सप्ताह में नाबालिक के गर्भवती होने का दूसरा मामला

बालोद जिले में नाबालिक युवती की गर्भवती होने का एक सप्ताह में दूसरा मामला सामने आया हैं पहला मामला कुछ दिन पूर्व जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र से सामने आया जहां ग्राम अंडा में चल रहें कंस्ट्रक्शन साइड में काम करने गई एक नाबालिक गर्भवती हो गई।

वही दूसरा मामला जिले के थाना गुरुर व कंवर चौकी से सामने आया हैं जिसपर पुलिस मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच कार्यवाही में जुट गई हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व एक गांव में टेंट लगाने गए युवक से युवती की जान पहचान हुई थी कुछ माह पहले युवक नाबालिक को अपने घर बुला तुमसे शादी करूंगा कहकर उनसे शारीरिक संबंध बनाया।

मामले का खुलाशा तब हुआ जब नाबालिक को पेट दर्द होने पर परिजन उनका ईलाज कारने धमतरी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने चेककर 14 साल की नाबालिक को चार माह का गर्भवती होना बताया गया जिसे सुन परिजन दंग रह गए वही पुलिस को इसकी सुचना दी गई जिसपर मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Nbcindia24

You may have missed