धमतरी @ जिले के मुख्य डाकघर में चोरो ने बड़ा हाथ मारा है। शहर के मुख्य डाकघर में सेंधमारी कर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है।जब कर्मचारियों ने डाकघर पहुंचकर स्ट्रांग रूम देखा तो सभी के होश उड़ गए।मुख्य डाक घर शहर के बीच कचहरी चौक के पास स्थित है,पास में थाना सिटी कोतवाली भी है,जहां पर दिन ही नहीं रात में भी लोगों का इस मार्ग पर लगातार आना-जाना लगा रहता है।
जानकारी के अनुसार मुख्य डाकघर में सभी कर्मचारी रोजाना की तरह शुक्रवार को ताला बंद कर ड्यूटी खत्म कर चले गए थे।डाकघर में रात को सिर्फ चौकीदार ही मौजूद था।शुक्रवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।डाकघर के पीछे की ओर के दीवाल से सेंधमारी कर चोर अंदर पहुंचे। डाकघर के मुख्य तिजोरी लॉकर चादर को गैस कटर से काटकर 6 लाख 68 हजार रुपए की चोरी की गई है।
यह भी बताया जा रहा है डाकघर के पीछे आधार लोक सेवा केंद्र में भी चोरों ने सेंधमारी किया है, जहां से हजारों रुपए चोरी किया है।तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।फिलहाल इस मामले में मौके पर डीएसपी नेहा पवार,थाना प्रभारी राजेश मरई और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी हुई है। चोरों तक पहुंचने के लिए डॉग स्कॉट की मदद भी ली जा रही है।मुख्य डाक सेवा केंद्र में चोरों ने चोरी करने से पहले सीसीटीवी को ढक कर इस घटना को अंजाम दिया है। थाना के बाजू में हुई यह चोरी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।