सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक महिला सहित 7 नक्सलियों ने बिना हथियार के किया आत्मसमर्पण किया है
छत्तीसगढ़/ धर्मेन्द्र सिंह सुकमा@ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सुकमा जिले में नक्सल संगठन में सक्रिय 01 महिला नक्सली सहित 07 नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मा समर्पित सभी नक्सली पूर्व में कई नक्सली वारदातों में शामिल थे। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 01 महिला सहित 07 नक्सलियों ने नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य साथ आत्मसमर्पण किया।आत्मा समर्पितनक्सली मेहता आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी राजू पिता माड़वी कन्ना 31 वर्ष निवासी पुसगुड़ा थाना कोंटा, मिलिशिया सदस्य माड़वी देवा पिता स्व. लच्छा 31 वर्ष निवासी पुसगुड़ा थाना कोण्टा, मिलिशिया सदस्य सुन्नम व्यक्टेंश पिता स्व. लच्छा 27 वर्ष निवासी पुसगुड़ा थाना कोंटा, ईरपा मिलिशिया सदस्य कवासी हड़मा पिता स्व. आयता 38 वर्ष निवासी ईरपा थाना कुकानार, कोराजगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य सोड़ी गंगा पिता जोगा 18 वर्ष निवासी कोर्राजगुड़ा सरपंचपारा थाना गोल्लापल्ली, मंडीमरका आरपीसी मेडिकल सदस्या सोड़ी सुखमती उर्फ सुकरी पिता स्व. बोटी 41 वर्ष निवासी तुमालपाड़ थाना चिंतलनार, जोन्नुागड़ा आरपीसी डीएकेएमएस उपाध्यक्ष ओयम एंका पिता स्व. रामा 40 वर्ष निवासी तुमालपाड़ पाटेपारा थाना जगरगुण्डा के है, सभी नक्सली सुकमा जिले के निवासी है। सीआरपीएफ 217 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी विरेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ 227 वाहिनी सहायक कमाण्डेन्ट रवि कुमार, सीआरपीएफ 74 वाहिनी सहायक कमाण्डेन्ट जयसिंह राजपुरोहित एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रभारी नक्सल सेल जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किए।
उक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधा सुविधा प्रदान किए जाएंगे।
सुकमा डीएसपी परमेश्वर तिलकवर ने बताया कि सुकमा पुलिस के सामने एक महिला सहित 7 नक्सलियों ने समर्पण किया है वही गोलाप्पली और कुकनार इलाके में थे सक्रिय थे समर्पण नीति के तहत दी जाएगी सुविधा
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में