02 से 06 दिसंबर तक होगा 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन

दंतेवाड़ा @ ’’योनेक्स सनराइज’’ 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन आगामी माह 02 दिसंबर से 06 दिसंबर तक इंडोर स्टेडियम दंतेवाड़ा में आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी और सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती ने जानकारी देते बताया कि जिला बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन दंतेवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के प्रत्येक जिले से लगभग 150 से अधिक पंजीकृत व रैंक होल्डर खिलाड़ी शामिल होंगे।

टूर्नामेंट में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग में खेले जाने वाले स्पर्धा के बाद विजेता खिलाड़ी राष्ट्र स्तरीय स्पर्धाओं के लिए चयनित किये जायेंगे। साथ ही खिलाड़ियों के भोजन, ठहरने और ट्रांसपोर्टिंग की उत्तम व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

02 दिसंबर से शुरू होने वाले इस चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केदार कश्यप, वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री दंतेवाड़ा शामिल होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी करेंगे। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 2022 में भी दंतेवाड़ा में राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया था जिसके चलते छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पुनः राज्य स्तरीय स्पर्धा के आयोजन के लिए दन्तेवाड़ा को मेजबानी दी गई है।

क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने इस आयोजन के संबंध में कहा कि जिले को राज्य स्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मेजबानी करने का एक गौरवपूर्ण अवसर मिला है जो दंतेवाड़ा जिले के लिए हर्ष की बात है जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजन की सम्पूर्ण तैयारी उच्च स्तर से की जा रही है। इस तरह के राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा आयोजन जिले में आयोजित होने से जिले के खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा।

इस क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने इस भव्य रूप से आयोजित टूर्नामेंट के संबंध में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस विभाग व जिला प्रशासन न केवल एक सफल टूर्नामेंट की आशा करता है बल्कि सभी प्रतिभागियों, अतिथियों, जिला बैडमिंटन संघ को अपनी शुभकामनाएं भी देता है। इस खेल आयोजन में सभी खेल प्रेमियों और दंतेवाड़ा के नागरिक न केवल अपना सहयोग देंगे बल्कि इसमें शामिल होने खिलाड़ियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने में उनका उत्साहवर्धन भी करेगें।

जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आयोजन के विषय में कहा कि हम बैडमिंटन सहित सभी खेलों को प्रोत्साहित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके अलावा भविष्य में दंतेवाड़ा में भी खेल के कुशल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जिससे हमारे जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में तकनीकी गुणों का विकास हो सके और जिले का नाम रोशन कर सकें।

Nbcindia24

You may have missed