सुकमा @ छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया गया।
आत्म समर्पित नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली सदस्य एक लाख इनामी कामाराम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष सुधाराम सोड़ी पिता स्व. रामा, 44 वर्ष निवासी कामाराम थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने के उद्देश्य से सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे, जिला सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।उक्त आत्मसमर्पित नक्सली को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किए जाएंगे।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान