ऑर्गेनिक दंतेवाड़ा कांक्लेव 2024-संकुल स्तरीय परंपरागत, देशी व्यंजन प्रतियोगिता एवं जैव प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ ग्राम पंचायत बालूद में

दंतेवाड़ा @ आज ग्राम पंचायत बालूद में मां दंतेश्वरी संकुल संगठन द्वारा ऑर्गेनिक दंतेवाड़ा कांक्लेव 2024 के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह के लिए परंपरागत देशी व्यंजन प्रतियोगिता एवं जैविक खेती प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे 10 स्व सहायता समूह के दीदियों ने देशी व्यंजन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

जिसमें महिलाओं ने स्थानीय सामग्रियों से स्वादिष्ट पकवान बनाकर आयोजन में चार चांद लगा दिए, इस व्यंजन स्पर्धा में माँ दंतेश्वरी स्व सहायता समूह ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर गेंदा फूल स्व सहायता बालूद की दीदियों तथा तीसरा स्थान जागृति स्व सहायता समूह पांडुम की दीदियों का रहा। इसके अलावा 3 स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जैविक खेती प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि, मोहन ठाकुर, सरपंच बालूद संतु कश्यप, जनपद सदस्य सुरेंद्र भास्कर, कृषि विभाग से सुरज पंसारी, डीपीएम उमेश पाल, नितेश देवांगन, बीपीएम धर्मेंद्र ठाकुर, संकुल संगठन की दीदियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, ग्रामीण कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed