भाजपा प्रत्याशी डॉ. मिलींद रामजी नरोटे ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देकर भारी मतों से विजयी हुए
बीजापुर @ भाजपा के दिग्गज नेता, बस्तर प्रभारी एवं गढ़चिरौली जिला समन्वयक जी. वेंकट के नेतृत्व में जिस तरह गढ़चिरौली विधानसभा में डोर टू डोर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा और डॉ. मिलींद रामजी नरोटे के लिए दिन रात मेहनत की और प्रचार प्रसार कर वोट मांगे एवं केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने में कामयाब हुए, चाहे मातृ शक्ति हो या युवाशक्ति सभी से तालमेल बना कर चुनावी रणनीति पर चर्चा कर जीत का मूलमंत्र बनाए और भाजपा के झोली में सीधे एक सीट जिताकर भर दिए। विधासभा में जीत का श्रेय गढ़चिरौली जिला समन्वयक जी. वेंकट को जाता है।
आपको बता दें कि जी. वेंकट बस्तर प्रभारी के दायित्व पर है और पिछले विधानसभा चुनाव में जी. वेंकट के नेतृत्व में बस्तर जिले के जगदलपुर, चित्रकोट विधानसभा में भी भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई थी और लोकसभा में भी भाजपा को भारी मतों से जीत दर्ज हुई थी और बीजापुर भाजपा के जिलाध्यक्ष रहते हुए अपने कार्यकाल में त्रिस्तरीय, नगर पालिका, विधानसभा सभी चुनावों में भाजपा को विजयी बनाए थे।जब भी कमान संभालते है जीता कर टीम के झोली भर देते है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल