धमतरी @ जिले में धान कटाई के साथ ही बढ़ते ठंडी के मौसम में सर्पदंश के अधिक मामले सामने आ रहे है,,,वही नगरी ब्लॉक के ग्राम जबर्रा से एक सर्पदंश का एक खबर सामने आ रहा है जहां एक कमार महिला सर्पदंश की शिकार हो गई है।
बता दें कमार महिला परिजनों के साथ जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने गई हुई थी जहां उसे अचानक सांप ने काट लिया,सर्पदंश की शिकार महिला तुलसी कमार को नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चिकित्सकों द्वारा कमार महिला की बेहतर उपचार किया जा रहा है, बहरहाल सर्पदंश से पीड़ित तुलसी कमार की हालत अभी ठीक बताई जा रही है.
Nbcindia24
More Stories
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: मालीडीह गांव में अवैध सागौन चिरान जब्त