धमतरी @ जिले में धान कटाई के साथ ही बढ़ते ठंडी के मौसम में सर्पदंश के अधिक मामले सामने आ रहे है,,,वही नगरी ब्लॉक के ग्राम जबर्रा से एक सर्पदंश का एक खबर सामने आ रहा है जहां एक कमार महिला सर्पदंश की शिकार हो गई है।
बता दें कमार महिला परिजनों के साथ जंगल में जलाऊ लकड़ी लाने गई हुई थी जहां उसे अचानक सांप ने काट लिया,सर्पदंश की शिकार महिला तुलसी कमार को नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, चिकित्सकों द्वारा कमार महिला की बेहतर उपचार किया जा रहा है, बहरहाल सर्पदंश से पीड़ित तुलसी कमार की हालत अभी ठीक बताई जा रही है.
Nbcindia24
More Stories
गुमलनार में सम्पन्न हुआ संभाग स्तरीय अटामी परिवार वार्षिक सम्मेलन
लंबे समय बाद तीन नक्सलियों ने ऑटोमैटिक हथियार समेत किया समर्पण,एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु समेत दो महिला नक्सलीयो ने किया समर्पण
पूर्व नक्सली कमांडर के गांव में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम