धमतरी @ जिले में स्कूली छात्र छात्राओं को एक दिवस के लिए शेडो अफसर बनाया गया था जहां प्रवीण साहू कलेक्टर के पद पर चयनित होकर निर्वहन किया जिसके बाद दूसरे दिवस वन विभाग नगरी एसडीओ के पद पर नियुक्त होकर निर्वहन किया है ।
ग्राम सांकरा के हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत छात्र प्रवीण साहू द्वारा एसडीओ कार्यालय नगरी, निस्तार डीपो, वन काष्ठागार, सांकरा रेंज सहित अन्य जगहों का विजिट किया गया। वन काष्ठागार में ग्रेडिंग कार्य, थप्पीकरण, आवक जावक, नीलामी की जानकारी दी गई। साथ ही सामान्य वन परिक्षेत्र नगरी व सांकरा में चल रहे वानिकी कार्यों का विस्तार से जानकारी एवं एएनआर के तहत भूजल संरक्षण , मार्किंग व विदोहन कार्य, मुनारा सहित वन व वन्य प्राणियों व्दारा व्दन्द क्षेत्रों का निरीक्षण, लघु वनोपज अन्य आवश्यक कार्यो का अवलोकन कराया गया।
इस अवसर पर एसडीओ जितेंद्र साहू, एसडीओ एसएस नाविक, रेंजर केपी जोशी, रेंजर दीपक गावडे, डिप्टी रेंजर ओपी चंदनिया, बीएफओ मोहम्मद रिजवान, त्रिलोचन कश्यप, खम्मन कश्यप, यशंवत साहू सहित वन अमला मौजूद था। छात्र प्रवीण साहू को चुरियारा बीट, गोरेगांव, खुदुरपानी, धौराभाठा, फरसियां, अमाली, बोड़रा, भैंसासांकरा, ईको सेंटर सांकरा, धनवंतरी औषधालय सहित विभिन्न स्थानों का विजिट कराया गया।
More Stories
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: मालीडीह गांव में अवैध सागौन चिरान जब्त