दन्तेवाड़ा @ सोमवार को भारतीय किसान संघ के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी अधिकारी द्वारा चाहते किसानों या बड़े किसानों चिल्लर व्यापारी थोक व्यापारी का धान को बिना निरीक्षण किये गोदाम से बोरी पेकिंग कर धान बोरी धान मंडी में लाकर सीधा थप्पी लगाया जाता है और गांव के किसानों का धान को गाड़ी से निचे उतर कर खुला जमीन में निरीक्षण किया जाता है।
सभी किसानों को इसी प्रकार खुलें में निरीक्षण होना चाहिए तथा बहारी धान खरीदी नहीं होनी चाहिए जबकि हमारे छोटे किसान धान खरीदी केंद्र में एक-दो दिन से तीन -चार मजदूर लोगों को लेकर खड़े रहना पड़ता है और अलग से तीन -चार लोगों का मजदूरी देना पड़ता है इस वर्ष में इस प्रकार अन्याय होंने पर भारतीय किसान संघ बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिला के निगरानी समिति इस प्रकार है नियुक्ति है…
भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष- मधुसूदन ठाकुर, सचिव बलिराम लेकाम, उपाध्यक्ष-कमलोचन सेठिया, मीडिया प्रभारी-शैलेश अटामी, सदस्य,रमेश यादव,भदरु लेकाम,भसम ठाकुर,कमल सिंह, गोंडू राम नाग, बुधरू मंडावी,सम्बूनाथ, धुर्वा कुंजाम,राजमन ठाकुर उपस्थित थे।
इसी प्रकार से तहसील ईकाई गीदम की निगरानी समिति इस प्रकार से हैं। “जैविक प्रमुख -लुदरू नाग, बिजली प्रमुख -कृष्णा यादव, तहसील अध्यक्ष -जयदेव मरकाम, महिला प्रमुख -चम्पा अटामी सदस्य -मुन्ना मुरामी, लखमू कश्यप, कमलेश वेक, बलदेव कश्यप, मन्नी राम ऊजी,पांडू राम कड़ियाम,रामपाल जूरी बोसा जूरी, रमेश वट्टी, पवन कर्मा आदि मौजूद रहे
More Stories
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: मालीडीह गांव में अवैध सागौन चिरान जब्त