सांकरा के स्कूल में अध्यनरत 12वी का छात्र बना एक दिन का शैडो कलेक्टर,काफी कुछ जानकारी के साथ मिला अनुभव

धमतरी @ बाल दिवस के अवसर पर धमतरी जिले से 202 छात्राओं को एक दिन का शैडो अधिकारी बनाया गया छात्राओं ने अधिकारियों के साथ विभागों में जा जाकर कामकाज की पूरी जानकारी प्राप्त की है .बता दें वही नगरी ब्लॉक के ग्राम सांकरा के स्कूल में अध्यनरत 12 वी के छात्र प्रवीण कुमार साहू को एक दिन का शैडो कलेक्टर बनाया गया.

धमतरी कलेक्टर के साथ विभागों में जाकर शैडो कलेक्टर सारे काम काज के बारे में जानकारी दिया गया.शैडो अधिकारी बनाने का उद्वेश्य केवल सिर्फ छात्र छात्राओं को विभागों के कार्यों की जानकारी देने के लिए बनाया गया है इसमें 10 वी और 12 वी के छात्रों को ही चयनित किया गया .जहां स्कूल में पढ़ाई कर क्या और किस बारे जानकारी पाया है उसे देखने व जानकारी देने के लिए एक दिन का शैडो अधिकारी नियुक्त किया गया है .छात्र प्रवीण साहू ने बताया कि शुरू से ही कृषि अधिकारी बनने का जूनून था एक दिन का शैडो अधिकारी बनकर काफी कुछ जानकारी के साथ अनुभव मिला है.

कलेक्टर के साथ विभागों में जाकर निरीक्षण किया तो कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई.बहरहाल एक दिन का शैडो कलेक्टर बनकर छात्र छात्राओ में काफी उत्साह नजर आया ।नगरी ब्लॉक के स्कूली बच्चों ने शेडो आफिसर बन प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज के बारीकियों को समझा.बच्चों ने ऑफिस ही नहीं फील्ड में उतर कर कामकाज के तरीकों को सीखा.एक दिन के लिए बच्चे शेडो एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओ, बीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों का दायित्व संभालते नजर आए.यह कार्यक्रम बाल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के मनोबल बढ़ाने के लिए रखा गया है.

Nbcindia24

You may have missed