बालोद जिला के तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इन दिनों एक सूची जमकर वायरल हो रहें जिन्हें जिले के 122 सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, सभापति और प्रभारी नियुक्त किए जाने वालों के नाम बतलाया जा रहा है और इस सूची पर विरोध जताते हुए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज डौंडी ब्लाक द्वारा कलेक्टर को पत्र लिख जिले की एक मात्र अनुसूचित ब्लॉक डौंडी अंतर्गत विकासखंड की 12 आदिम जाति सेवा सरकारी समितियों में से पांच में गैर आदिवासियों को अध्यक्ष, सभापति और प्रभारी नियुक्त करने की अनुशंसा पर सवाल उठा नियम विरुद्ध बताते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों की नियुक्ति करने की मांग किया गया।
वायरल सूची भ्रामक
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी यह सूची पूरी तरह भ्रामक और फर्जी है और यह बात हम नहीं बल्कि सहकारिता विभाग के उप पंजीयक राजेंद्र राठिया का कहना है और उन्होंने यह कहा कि एक-दो दिनों में लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।
राजेंद्र राठिया उप पंजीयक सहकारिता विभाग बालोद
हमारे द्वारा कोई सूची जारी नहीं की गई है यह पूरी तरह भ्रामक है एक-दो दिन में लिस्ट जारी कर दी जाएगी
More Stories
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर