बीजापुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भैरमगढ़ ब्लॉक के फुंडरी में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया

बीजापुर @ उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बीजापुर के भैरमगढ़ ब्लॉक के फुंडरी में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया,इस उच्च स्तरीय पुल से बीजापुर और नारायणपुर जुड़ेगा। जिससे बीजापुर और रायपुर की दूरी कम हो जाएगी ।बीजापुर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में निर्माणाधीन यह पुल माओवादी घटनाओं में भी अंकुश लगाएगा।

बांगोली और बेलनार के ग्रामीणो को आवागमन की सुविधा होगी। एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक स्तर पर लाभ अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणो को मिलेगी।पुल निर्माण के बाद सड़कों के विस्तार हेतु सुरक्षा कैम्प स्थापित करने कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वही नेलसनार से गंगालूर तक निर्माणधीन सड़क का जायजा लेते हुए सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह सड़क जिले के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क है अति संवेदनशील शील क्षेत्रों में निर्माणाधीन है जहां नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले विभिन्न गांव स्थित है.50 किलोमीटर की सड़क में 11 किलोमीटर तक कार्य बचा शेष सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।उपमुख्यमंत्री ने 5 किलोमीटर सड़क का अवलोकन कर कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Nbcindia24

You may have missed