धमतरी @जिले के एस पी कार्यालय का साहू समाज ने बड़ी संख्या में पहुंचकर घेराव करने का प्रयास किया गया है .बता दें समाज के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि दबाव में आकर पुलिस कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।दरअसल सोमवार को जिले के ग्राम नारी के साहू समाज के करीब ढेड़ सौ लोग आक्रोश में धमतरी के एस पी कार्यालय पहुंचे हुए थे ।
गौरवतलब है कि बीते 18 सितम्बर को गांव मुख्य कहे जाने वाले नानकूराम साहू का शव खेत में मिला था जिन्हें पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आत्महत्या करार कर दिया था वही परिजन समेत पूरे ग्राम के साहू समाज के लोग इसे हत्या होना बता रहे थे सभी का कहना है पुलिस अभी तक कोई जांच पड़ताल नहीं कर रही है जबकि ननकुराम को मारकर खेत में फेका गया था ।
परिजन समेत साहू समाज इसकी जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने के लिए धमतरी एस पी कार्यालय पहुंचे है।ग्रामीणों ने कुरूद पुलिस पर पैसा लेकर मामले को दबाने का गंभीर आरोप लगाया है और कहा कि दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई जांच नहीं कर रही है साथ ही मृतक के पत्नी का कहना है कि दुश्मनी के चलते हत्या कर शव को खेत में फेंका गया था बहरहाल पुलिस मामला में की जांच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कही है।
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी