धमतरी @ जिले के मुख्य स्थान पर कुछ दिनों से जहरीले धुएं का कहर शहर वासी पर ढा रहा है लोग लगातार बीमार पड़ रहे है .दअरसल धमतरी शहर के बीचों बीच स्थित कई सहकारी कार्यालय समेत थाना व धरना प्रदर्शन स्थल है जहा से कुछ ही दूरी पर कचरे पर आए दिन आग लगा दी जाती है जिसका जहरीला धुंआ चारों ओर फैलता चला जाता है ऐसे में सरकारी हो या निजी कार्य करने वाले लोग इस जहरीले धुआं से अत्यंत ही परेशान हो चुके है ..लोगो ने बताया कि जब गांधी मैदान पर पहुंचते ही जहरीले धुआं का अंबार लगा रहता है जो स्वांस लेने पर दिक्कत पैदा करती है.
नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देने चाहिए क्योंकि यहां पर लोगो का आना हमेशा लगा रहता है,एसडीएम तहसील कार्यालय से लेकर थाना व धरना प्रदर्शन का यह मुख्य स्थान है यही वजह है हमेशा यहां लोगो का आना जाना लगा रहता है. जो इस जहरीले धुआं से प्रभावित होते हुए बीमार पड़ रहे हैं ,बहरहाल निगम ने कहा कि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी जाती है जिनके चलते धुआं फैल रहा है और आग अर्ध रात्रि को लगाया जा रहा है जिस पर ध्यान दिया जा रहा है कि आखिर कौन इस तरह आग लगाकर नौ दो ग्यारह हो जाता है .वही लोगो को समझाइश भी दिया जा रहा की कचरे को वहां न फेक ,इसके अलावा अग्निशमन भी समय समय पर काबू करने आते है।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास