धर्मेन्द्र यादव धमतरी @ जिले में रविवार की सुबह एक ग्रामीण के घर के कुएं में भालू गिरने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया .मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह वनपरिक्षेत्र केरेगाँव,सर्किल बनरौद, बीट दक्षिण मुरूमसिल्ली के ग्राम सियारीनाला में सोमनाथ मंडावी के बाड़ी में स्थित कुँआ में तड़के सुबह भालू गिर गया था जहां मौके में वन विभाग की टीम द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया.
रेंजर ओंकार सिन्हा ने बताया कि रविवार तड़के कुआं में भालू गिर गया था। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। लोगों को घर के अंदर घुसने को कहा और जिस ओर घर स्थित था पूरी तरह जाली लगा कर सुरक्षित कर दिया गया था। कुएं में जैसे ही सीढ़िया डाली गई भालू सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़कर जंगल की ओर चला गया.इस सफल ओपरेशन के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बधाई दी है.
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास