धर्मेन्द्र यादव धमतरी @ जिले में रविवार की सुबह एक ग्रामीण के घर के कुएं में भालू गिरने से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया .मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह वनपरिक्षेत्र केरेगाँव,सर्किल बनरौद, बीट दक्षिण मुरूमसिल्ली के ग्राम सियारीनाला में सोमनाथ मंडावी के बाड़ी में स्थित कुँआ में तड़के सुबह भालू गिर गया था जहां मौके में वन विभाग की टीम द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया.
रेंजर ओंकार सिन्हा ने बताया कि रविवार तड़के कुआं में भालू गिर गया था। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। लोगों को घर के अंदर घुसने को कहा और जिस ओर घर स्थित था पूरी तरह जाली लगा कर सुरक्षित कर दिया गया था। कुएं में जैसे ही सीढ़िया डाली गई भालू सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़कर जंगल की ओर चला गया.इस सफल ओपरेशन के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को बधाई दी है.
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी