एनबीसी इंडिया 24 न्यूज
धमतरी के महिमासागर वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवजात शिशु का शव खून से लतपत अवस्था में झाड़ियों में मिली.आखिर कार ऐसा कृत्य किसने किया होगा और इस दिल दहल देने वाले वाले गंदा कृत्य को अंजाम दिया है.
आपको बता दें कि यह सनसनीखेज घटना शहर के महिमसागर वार्ड शीतला मंदिर के सामने से आई है लोगो ने बताया कि इलाके के पास खाली जमीन और कंटीली झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु का शव था जिसे देख लोग दहल गए.पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची तब तक मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई थी.ऐसे दिल दहल देने वाले कृत्य को देख कहा जा रहा था कि किसी निर्दई के द्वारा ही ऐसा काम किया जा सकता है और नवजात को ऐसा फेंका गया है.बहरहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है और आगे की कार्रवाई लग गई है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल