एनबीसी इंडिया 24 न्यूज
धमतरी के महिमासागर वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नवजात शिशु का शव खून से लतपत अवस्था में झाड़ियों में मिली.आखिर कार ऐसा कृत्य किसने किया होगा और इस दिल दहल देने वाले वाले गंदा कृत्य को अंजाम दिया है.
आपको बता दें कि यह सनसनीखेज घटना शहर के महिमसागर वार्ड शीतला मंदिर के सामने से आई है लोगो ने बताया कि इलाके के पास खाली जमीन और कंटीली झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु का शव था जिसे देख लोग दहल गए.पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची तब तक मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई थी.ऐसे दिल दहल देने वाले कृत्य को देख कहा जा रहा था कि किसी निर्दई के द्वारा ही ऐसा काम किया जा सकता है और नवजात को ऐसा फेंका गया है.बहरहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है और आगे की कार्रवाई लग गई है।
More Stories
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर