धमतरी @जिले में फिर लाखो की चोरी का मामला सामने आया है इस बार चोर ने ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया है। दुकान के शटर का ताला तोड़कर करीबन 4 लाख के चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है सीसीटीवी में एक संदिग्ध व्यक्ति जो चेहरे पर गमछा डाले हुए हाथों में समान ले जाते हुए दिख रहा है .
दअरसल धमतरी शहर स्थित रिसाईपारा के पास राधेकृष्ण ज्वेलर्स दुकान में जब शनिवार सुबह दुकान खोलने दुकान मालिक पहुंचे तो उनका होश ही उड़ गया दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखे चांदी के पायल समेत कई चांदी का समान पार हो चुका था.दुकान मालिक ने इसकी शिकायत तत्काल कोतवाली थाना पहुंचकर किया वही पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी के तहकीकात में जुट गए है .पूरी घटना शुक्रवार रात की है जो सीसीटीवी पर कैद हो गया है जिसमें एक संधिकत व्यक्ति दिख रहा है .
More Stories
धान की फसल पर पत्ती मोड़क कीट का प्रकोप, किसानों को सतर्क रहने की सलाह
दरभंगा की सभा में पीएम मोदी को दी गई गाली पर बवाल, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य दीपिका शोरी का फूटा गुस्सा – बोलीं: “राजनीतिक गिरावट की पराकाष्ठा”
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत