धमतरी @ जिले के मुजगहन तालाब में मिले लाश के हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है…बता दें मुजगहन तालाब में अमितपुरी गोस्वामी का शव तैरते मिला था जिसके हत्यारो को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपने गिरफ्त में ले लिया है.. एक मामूली सी बात को लेकर आरोपियों ने अमितपुरी की हत्या कर दी थी .
जानकरी के अनुसार पुलिस ने आरोपी दीपांशु साहू और विकास साहू से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने हत्या करना स्वीकारा और बताया कि मृतक अमितपुरी और आरोपियों के बीच एक दूसरे को घूरने को लेकर विवाद हो गया था.विवाद गंभीर रूप लेकर लड़ाई में बदल गया और आरोपियों दीपेश और विकास ने मिलकर अमितेश के सर पर पत्थर से हमला कर दिया जिससे उसकी हत्या हो गई.जिसके बाद आरोपियों ने शव को तालाब में फेंक दिया.बहरहाल दोनों आरोपीयों को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
More Stories
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर