सी 60 और सीआरपीएफ के जवान निकले थे ऑपरेशन पर 8 घण्टो तक चलता ऑपरेशन
धर्मेन्द्र सिंह सुकमा @ छतीसगढ़ गढ़ सिमा से लगे गडचिरोली में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है जवानों ने 38 लाख के 5 इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है वही विशेष अभियान टीम की 21इकाइयों और सीआरपीएफ क्यूएटी की 02 इकाइयों को कोपर्शी वन क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों विरोधी अभियान चलाने के लिए तुरंत भेजा गया इस क्षेत्र के वन में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने अचानक पुलिस जवानों को जान से मारने और हत्यार लुटने के ईरादों से गोलीबारी शुरु की।
तब पुलिस जवानों ने नक्सलियों से हत्यार छोडकर आत्मसमर्पण करने कें लिए आवाहन किया परंतू नक्सलियों ने आत्मसर्पण ना करते हूए पुलिस जवानों पर हमला कर दिया गोलीबारी की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को मुहतोड जवाब देते हुए पुलिस जवानों ने जोरदार गोलीबारी की पुलिस का बढता दबाव देख नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गएं करीब आठ घंटे चली इस मुठभेड के बाद उक्त क्षेत्र में पुलिस जवाना ने तलाशी अभियान चलाया। घटनास्थल से 02 पुरुष और 03 महिला ऐसे कुल 05 नक्सलियो के शव बरामद किया गये मृत नक्सलियों की पहचान कि गई हैं
मृतक नक्सलियो की पहचान इस प्रकार हैं जया ऊर्फ भुरी पदा, उम्र 31 साल रा. उलीया तह. पाखांजूर जि. कांकेर (छत्तीसगढ) कंपनी क्र. 10 डिव्हीसीएम 16 लाख रु. सावजी ऊर्फ अंकलु दसरु तुलावी, उम्र 65 साल, रा. गुरेकसा, तह. धानोरा, जि. गडचिरोली सप्लाय टिम डिव्हीसीएम 16 लाख रु. ,देवे ऊर्फ रिता, उम्र 25 साल, रा. बस्तर एरीया (छत्तीसगड) सप्लाय टिम दलम सदस्य 02 लाख रु.बसंत, रा. बस्तर एरीया (छत्तीसगड) सप्लाय टिम दलम सदस्य 02 लाख रु. , सुखमती, रा. बस्तर एरीया (छत्तीसगड) कंपनी क्र. 10, मृत डिकेएसझेडसीएम रुपेश मडावी की अंगरक्षक दलम सदस्य 02 लाख रु. था कुल इनाम 38 लाख के इनामी है मृतक नक्सली पर मुठभेड, आगजनी और हत्या आदि विभिन्न अपराध दर्ज हैं इसीके साथ ही पुलिस बल ने उक्त घटनास्थल से 5 हथियार बरामद करने में सफलता हासिल की हैं ।
वही मुठभेड में गढचिरौली पुलिस बल के एक पुलिस जवान पोअं/400 कुमोद प्रभाकर आत्राम घायल हो गए हैं अभियान के दौरान उन्हे हेलीकॉप्टर की मदद से तुरंत इलाज के लिए नागपूर भेजा गया और अभी वे खतरे से बाहर हैं सी-60 एवं सिआरपीएफ कें जवानों ने पुरा किया सन 2021 से पिछले तीन सालो मे गढचिरौली पुलिस के प्रभावी कारवाई सें 85 कट्टर नक्सलियों मार गिराने में और 109 नक्सलियों कों गिरप्तार करणे मे सफलता हासिल हुई है एवं 37 माओवादीयों ने गढचिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
नीलोत्पल एसपी गढचिरौली ने बताया कि…..
एसपी गढचिरौली नीलोत्पल ने प्रशंसा की है कहा नक्सली विरोधी अभियान को तेज करने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा वही लगातार 72 घंटे तक चले ऑपरेशन चला अभियान के दौरान सी-60 एवं सिआरपीएफ और नक्सलियों के बीच 8 घण्टो तक मुठभेड़ चली ।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद