धमतरी @ जिले के कुरूद पुलिस ने दो बाइक चोरों को अपने गिरफ्त में कर लिया है,बता दें विजय मंडावी की मोटर सायकिल को शिक्षक कॉलोनी कुरूद से अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुरुद तत्काल मो.सा. और अज्ञात आरोपी के पता साजी में लग गए थे।
इस दौरान दो युवक गगनदीप,इंद्रजीतसिंह पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध हालत में पाए गए जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर भरी दोपहरी करीब एक बजे शिक्षक कॉलोनी कुरूद से चोरी करना स्वीकार लिया है,आरोपियों ने यह भी बताया कि दोनों ने मिलकर 18 तारीख की शाम को जियो ऑफिस के सामने और धमतरी घडी चौक के पास पार्किंग से भी दो मोटर साइकिल की चोरी करना स्वीकारा है।कुरूद पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से तीनों बाइक को जप्त कर लिया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज