कोंडागांव @ पी एम श्री विद्यालय में बौद्धिक एवम रचनात्मक विकास को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया राज्य परियोजना कार्या समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार विधावैभव आलम्पियड कार्यक्रम के तहत एक राष्ट्र एक चुनाव पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इसके साथ ही छात्रों को स्थानीय स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया कराया गया जिसमें छात्र छात्राओं को भोगपाल पाबड़ा बड़ेडोंगेर का भ्रमण कराया गया इसका मुख्य उद्देश्य उनमे ऐतिहासिक धरोहर की पहचान रक्षा प्रचार प्रसार करने एवम ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के प्रति सम्मान विकसित कर पायेंगे इसमे विधार्थियो ने ऐतिहासिक स्थलों का मॉडल हस्तलिखित बुकलेट प्रस्तूत करने कहा गया है यह पूरा कर्यक्रम प्राचार्य महावीर प्रसाद के कुशल नेतृत्व में किया गया इसमें कांची चंदेल ,त्रिमाला सिन्हा, रामप्रसाद नेताम, सोनल, सौमिका सिंह, निर्मलकर सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज