कोंडागांव @ पी एम श्री विद्यालय में बौद्धिक एवम रचनात्मक विकास को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया राज्य परियोजना कार्या समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार विधावैभव आलम्पियड कार्यक्रम के तहत एक राष्ट्र एक चुनाव पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
इसके साथ ही छात्रों को स्थानीय स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण कराया कराया गया जिसमें छात्र छात्राओं को भोगपाल पाबड़ा बड़ेडोंगेर का भ्रमण कराया गया इसका मुख्य उद्देश्य उनमे ऐतिहासिक धरोहर की पहचान रक्षा प्रचार प्रसार करने एवम ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के प्रति सम्मान विकसित कर पायेंगे इसमे विधार्थियो ने ऐतिहासिक स्थलों का मॉडल हस्तलिखित बुकलेट प्रस्तूत करने कहा गया है यह पूरा कर्यक्रम प्राचार्य महावीर प्रसाद के कुशल नेतृत्व में किया गया इसमें कांची चंदेल ,त्रिमाला सिन्हा, रामप्रसाद नेताम, सोनल, सौमिका सिंह, निर्मलकर सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम