धमतरी/नगरी @ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी का समीक्षा एवं पुनर्गठन बैठक रखा गया था जिसमें कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान मंहगाई भत्ता तथा गृह भाड़ा भत्ता सहित चार सूत्रीयमांगों को लेकर किए गए चरणबद्ध आंदोलन का समीक्षा किया गया। फेडरेशन की जिला संगठन की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी का पुनर्गठन किया गया।जहां दिनेशकुमार साहू जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ के पर्यवेक्षण तथा निर्देशन में पुनर्गठन की कार्यवाही किया गया।फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक के पद पर व्याख्याता डोमार सिंह ध्रुव,महासचिव गिरीश कुमार जायसवाल प्रधानपाठक,कोषाध्यक्ष एम के बोर्झा अध्यक्ष छग शिक्षक संघ को मनोनित किया गया है।
प्रवक्ता के पद पर के पी साहू प्रधानपाठक चुने गए है।उपाध्यक्ष यशवंत साहू वन विभाग,विजय गेंडरे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,सुरेंद्र कुमार साहू जल संसाधन विभाग,तरुण कुमार साहू स्वास्थ्य संयोजक संघ,बुधराम नेताम पंचायत विभाग,अशोक साहू लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग,जोहन नेताम व्याख्याता डाइट,सचिव -डीपी ताम्रकार शिक्षा विभाग,सहसचिव संजीव निर्मलकर स्वास्थ्य विभाग ,संजय रेड्डी शैक्षिक समन्वयक,विजयकुमार मरकाम राजस्व विभाग,सुरेंद्र लोनहारे शिक्षा विभाग को बनाए गए है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के पुनर्गठन होने पर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को कर्मचारी अधिकारियो ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर किए है।
More Stories
क्राईम :-लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में ले जाकर पीड़िता से बलात्कार करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में 14 साल के छात्र की दर्दनाक मौत वही दो घायल,जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहा
छत्तीसगढ़ सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु ने बेलरगांव में शोकाकुल परिवार के मृत आत्माओं को श्रद्धांजली दिया