बस्तर के वीर सपूत गुंडाधुर पर आधारित नाटक की प्रेम नगर सिहावा में बच्चों ने दी प्रस्तुति

धमतरी/नगरी @ प्रेमनगर सिहावा में वीरगाथा 4.0 पर आधारित वीरों के बारे में कविता कहानी चित्रकला व बच्चों के द्वारा नाटक एवं परंपरागत छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसने पालकों एवं ग्राम वासियों का मनमोह लिया संस्था प्रमुख बी यदु के मार्गदर्शन में बस्तर के वीर सपूत गुंडाधुर पर आधारित नाटक की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई इसे भूमकाल आंदोलन का नाम दिया गया इस भूमकाल आंदोलन में बस्तर के आदिवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बस्तर को अंग्रेजों से कैसे बचाया गया था।

इसकी प्रस्तुति प्रेमनगर के बच्चों के द्वारा बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति दी गई वही बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस में महात्मा गांधी भगत सिंह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और अन्य वीरों की वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई।चित्रकला में भी बच्चों ने अलग-अलग वीरों के चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर एसएमसी के सभी सदस्य पालक और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed