बीजापुर @ विगत दिनों भैरमगढ़ नगर में देवांगन समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमें समाज की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। जिसमें समाज में किसी परिवार में शोक होने पर दशगात्र आदि कार्यक्रमों के लिए परिवार को समाज की तरफ से आर्थिक सहयोग भी किया जायेगा। निर्णय का सभी ने स्वागत किया है।
बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें घनश्याम देवांगन, राजकुमारी देवांगन,महेश देवांगन सर्वसम्मति से संरक्षक बनाए गए है, इसी तरह जागेश्वर देवांगन अध्यक्ष,उपाध्यक्ष जमुना देवांगन , जागेंद्र देवांगन , सचिव अजय देवांगन, सह सचिव, धैर्य देवांगन, कोषाध्यक्ष मनोज देवांगन, मीडिया इंडिया प्रभारी संतोष देवांगन के अलावा रमा देवांगन, मीना देवांगन,किरण देवांगन, लता देवांगन,पुष्पा देवांगन, डीडी देवांगन, रमेश देवांगन, फिरोज देवांगन, रविंद्र देवांगन, संतोष देवांगन कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए है। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अतिशीघ्र संगठन के विस्तार और सामाजिक गतिविधियों को विस्तृत करने की बात कही है।
More Stories
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम
अब दंतेवाड़ा में भी मिलेगा ‘वाटर टूरिज्म’ का आनंद, पालनार में नौका विहार का शुभारंभ
नगरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ का हुआ गठन, एकजुटता और सशक्त पत्रकारिता की दिशा में बढ़ा कदम