फिल्मी स्टाइल से बेकाबू कार ने पुल से लगाई छलांग: पढ़े कैसे हुआ ये हादसा

राहुल ठाकुर गरियाबंद @ जिले में आज तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला बेकाबू कार चालक ने पैरी नदी के पूल के नीचे कार को गिरा दिया, एप्रोच रोड से 20 फीट नीचे खेत में मजदूरी करने वाली महिलाओ के ऊपर कार गिरने से दो महिलाएं कार के नीचे दब गई, आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों की सहायता से कार को किसी तरह से हटा कर उन्हे निकाला गया और गरियाबंद जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल महिलाओं को रायपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं कार में बैठी दो युवतियां भी घायल हो गई है, जिनका भी उपचार गरियाबंद में जारी है, कार चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

फुलकर्रा का रहने वाला एक युवक अपनी दो सालियों को दशहरा दिखाने अपने गांव लेकर जा रहा था, युवक की कार की स्पीड इतनी अधिक थी, कि पूल के एप्रोच रोड की ढलान पर कार बुरी तरह अनियंत्रित हो गई और सीधे नीचे खेत में जा गिरी जहां पहले से महिलाएं बैठकर खाना खा रही थी।

दो महिलाएं इस घटना में बुरी तरह घायल हो गई एक के शरीर का आधा हिस्सा कार के नीचे दब गया गांव वालों की भीड़ एकत्र हुई कार को तिरछा कर महिला को किसी तरह निकाला गया, और एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया जिसके बाद कार में बैठी दोनों युवतियों को भी जिला चिकित्सालय भेजा गया घटना के बाद से कार में बैठी दोनों युवतीयां भी बदहवास हो गई है, और कुछ भी बोल नहीं पा रही है, जिला चिकित्सालय में घायल दोनो महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर करना पड़ा तो वही कार में बैठी यूवतियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

Nbcindia24

You may have missed