पतित पावनी पाप मोचनी मां महामाई मंदिर में हवन पूजन हुआ संपन्न,कराया नव कन्या भोज

धमतरी @ शारदीय नवरात्र पर मां महामाई मंदिर शक्ति पीठ फरसिया में जहां पतित पावनी पाप मोचनी चित्रोत्पाला गंगा महानदी उद्गम स्थल और महानंद बाबा की तपोस्थली है यहां पर मां महामाई स्वयं आदिकाल से अटूट शक्तियों से भक्तों की मनोकामना पूर्ण करो आ रही है इस पावन धाम महामाई मंदिर में शुक्रवार को हवन पूजन पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियो द्वारा माता शीतला के षोडसोपचार पूजा अर्चना कर देवी मां के स्वरूप नव कन्याओं व लँगूरवा महराज का पूजन कर उन्हें भोज कराया।।

शुक्रवार को दोपहर हवन प्रारंभ हुआ जिसमे विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रथम अध्याय से तेरहवें अध्याय तक क्रमशः यज्ञ भवन में प्रवेश लेकर यज्ञ में आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति में भाग लिया व माता की महा आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की।जिसके बाद भोजन दाताओं ने भक्तो के लिए भोजन प्रसाद भंडारे की व्यवस्था भी की थी जिसका बढ़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Nbcindia24

You may have missed