राहुल ठाकुर @ गरियाबंद में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है, मामला शोभा थाना क्षेत्र के पेंड्रा गांव का है, यहां की रहने वाली समारी बाई का विवाह ढोल सराई गांव के रहने वाले 33 साल के रोहित से हुआ था, पत्नी इकलौती बेटी थी, उसका पिता भी नही था,
इसलिए रोहित घर जमाई बन कर रहने लगा था, लेकिन 15 जुलाई की रात समारी को रोहित ने उसके प्रेमी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया, दोनो ने लोहे के रॉड से पिट पिट कर उसकी हत्या कर दिया, मृतक रोहित इस बार नवाखाईं पर्व में अपने घर नही गया तो पता करने परिवार वाले पेंड्रा पहुंच गए, पत्नी ने पति को काम करने आंध्रा जाना बता कर गुमराह करती रही,
आसपास के पहचान वालो से पिता ने पड़ताल शुरू किया तो बाहर काम करने जाने का कोई भी सुराख नही मिला, दो दिन पहले मृतक के पिता पुनीत ने शोभा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराया, जांच में जुटी पुलिस तो हत्या का खुलासा हुआ, मामले में आरोपी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, उसके निशानदेही पर पुलिस ने पेंड्रा से 20 km दूर नेशनल हाइवे में शव को दफनाया गया था, पुलिस ने शव बरामद कर, विधिवत कार्यवाही के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है, आरोपी प्रेमी की तलाश पुलिस शुरू कर दिया है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल