धमतरी @ पुलिस ने ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है… यह मामला 2020 चार साल पहले का है जिसमे आरोपियों ने साबुन, पापड़, दोना पत्तल के काम के लिए मशीन दिलवाने का झांसा दिया था.आरोपियों ने मशीन दिलवाने के नाम पर लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की थी.बता दें पूरा मामला सिटी कोतवाली का है जहां इस मामले में पहले ही आरोपीगण रूखमणी और पुरषोत्तम को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
धमतरी पुलिस ने आरोपियों द्वारा मितान सेवा समिति को दिए हुए रसीद चेक इकरारनामा को जप्त कर लिया है.मामले के खुलासे में 3 नए चेहरे सामने आए हैं जिसमे आरोपी आशा वैद्य, तापस चटर्जी और राजेश सिंह जो दुर्ग जिला के रहवासी हैं इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Nbcindia24
More Stories
ॐ बीएनडी काँवरिया संघ के 35 काँवरिये बाबा बैधनाथ धाम की यात्रा पर रवाना
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय के प्रयास लाए रंग, पोटकपल्ली में बच्चे की मौत के बाद प्रशासन ने की सहायता
GOOD NEWS CG: बालोद जिला में एक पेड़ मां के नाम महाअभियान,एक ही दिन में 1 लाख 74 हजार 200 वृक्षारोपण।