बड़ी खबर छत्तीसगढ़: नक्सलियों की बौखलाहट, भाजपा की सदस्यता अभियान से जुड़े दो नेताओं को पार्टी छोड़ने का दिया फरमान”

“भाजपा के सदस्यता अभियान से बौखलाए नक्सली”

भोपालपटनम के दो भाजपा नेताओं को पार्टी छोड़ने का फरमान”

बिग ब्रेकिंग बीजापुर/ भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी के सचिव बुचन्नना ने प्रेस नोट जारी कर भोपाल पटनम के मंडल अध्यक्ष यालम वेंकेटश्वर और युवा मोर्चा नेता बिलाल खान पर गांव गांव जाकर सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने का आरोप लगाया है ।

नक्सल नेता ने पटनम पर आसपास के आश्रम और पोटाकेबिन के अधीक्षकों से 20 से 30 हजार रुपए वसूली करने और पैसा ना देने पर धमकी देने का आरोप लगाया है ।

नक्सल नेता ने यालम वेंकेटेश्वर और बिलाल खान को भाजपा छोड़ने की हिदायत दी।

वही नक्सल नेता ने लोगों से भाजपा के सदस्यता अभियान से दूरी बनाने को कहा।

Nbcindia24

You may have missed