गोंडवाना समाज ने नवाखाई ठाकुर जोहारनी पर्व धूमधाम से मनाया,सांसद नाग ने समाज को दस लाख रुपए देने की घोषणा
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज धमतरी @ गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी का तहसील स्तरीय नवा खाई ठाकुर जोहरनी महापर्व रविवार को गोंडवाना भवन नगरी में उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोजराज नाग सांसद कांकेर लोकसभा पहुंचे हुए थे,अध्यक्षता टिकेश्वर ध्रुव अध्यक्ष गोंडवाना समाज ने की है। विशिष्ट अतिथि अंबिका मरकाम विधायक,संरक्षक रामप्रसाद मरकाम,पीला राम नेताम,लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक ,श्रवण मरकाम पूर्व विधायक ,पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक,प्रकाश बैस जिलाध्यक्ष भाजपा,शकुंतला ठाकुर, बिन्दा नेताम,सहित समस्त मूड़ादार,तहसील सदस्य थे,जो सभी मुख्य मंच में मंचासीन थे।
गोंडवाना समाज के द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाला नवाखाई एवं ठाकुर जोहारनी पर्व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता,नए अन्न को अर्पण एवं ग्रहण करने वाला पारंपरिक पर्व है जो सदियों से चला आ रहा है ।इस दौरान विशाल समुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद भोजराज नाग ने कहा कि आदिवासी समाज की प्रथा परंपरा रीति रिवाज को बचाए रखना है तथा प्रकृति ज्ञान को सीखने की जरूरत है।
पूर्वजों के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज की संस्कृति को सुरक्षित कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है उन्होंने इस अवसर पर समाज की गोंडी भाषा को संरक्षित रखने पर बल दिया । सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा सामाजिक भवन में डोम निर्माण , व्यावसायिक कांप्लेक्स के मांग के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा ।
विधायक अंबिका मरकाम ने समाज की इस ऐतिहासिक पर्व को सुरक्षित रखकर आने वाले पीढ़ी तक पहुंचाने की बात कही तथा उनके द्वारा समाज के मूलभूत जरूरत को भी पूरा करने का आश्वासन दिया गया ।सभा को डॉ लक्ष्मी ध्रुव में संबोधित करते हुए सामाजिक जनों को संगठित रहकर कार्य करने का है।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण टिकेश्वर ध्रुव अध्यक्ष के द्वारा किया गया वही अभिनंदन पत्र का वाचन संरक्षक श्रवण मरकाम के द्वारा किया गया । गोंड समाज की आदिम परंपरा नवाखाई पर्व के महत्व पर सलाहकार चिंता राम तुमरेटी के द्वारा प्रकाश डाला गया । डोमार सिंह ध्रुव व्याख्याता ने शिक्षा के महत्व पर बात रखते हुए सामाजिक जनों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया।इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उप क्षेत्र से आए हुए नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जो लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा तथा लोक नर्तक दलों द्वारा बारी बारी से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त प्रतिभावान छात्र,उन्नत कृषक,व्यावसायी,कलाकार,चित्रकार,शिक्षक,समाज सेवको को श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।सभा का संचालन सहसचिव सुरेंद्र नेताम ,हरकराम मंडावी के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन मोहन सिंह कुर्रु अध्यक्ष कर्मचारी प्रभाग के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक पदाधिकारी लखनलाल ध्रुव,नारायण मरकाम, जे एल चंद्रवंशी ,भगवान सिंह नेताम ,जितेंद्र कुंजाम,पीलाराम कोर्राम,शत्रुघ्न साक्षी,पिंगल गोटा, ईश्वर मंडावी,प्रमोद कुंजाम, प्रीतम मंडावी ,कृष्णा मरकाम, हेमंत तुमरेटी,अर्जुन मरकाम, दशरथ नेताम,गंगाराम नेताम, बुधराम नेताम,गोपेश नेताम,ऋषि ओटी,मनीष नेताम,लीलाराम नागेश ,मधु नेताम,राजेश मरकाम,चेतन नेताम,मुकेश मंडावी,सहित भारी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे।कार्यक्रम का समापन दो हजार से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा रेलापाटा नृत्य कर किया गया।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद