धर्मेन्द्र सिंह सुकमा/ जिले के भेजी इलाके में नक्सलियों ने गांव में आकर ग्रामीण की हत्या कर दी है नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम बुधवार देर रात 8 से 10 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है सुकमा नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर एक ग्रामीण की की हत्या है नक्सलियों ने की अधेड़ व्यक्ति की हत्या भेज्जी थाने के भंडारपदर गांव में घर मे आकर नक्सलियों ने धार धार हथियार से सोयम पांडु की हत्या कर दी वही नक्सलियों ने पहले ग्रमीण घर मे घुसे घर के बाहर लाकर धारदार हथियार से नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी वही घटना के बाद गांव में दहसत का माहौल है वही ग्रमीणों ने सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी वही पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है भेजी इलाके में पुलिस के द्वारा सर्चिग तेज कर दी गई है वही जवानों ने एक भेजी इलाके से एक नक्सली को भी गिरफ्तर किया है जिसपर हत्या सहित कई मामले में आरोपी है
एएसपी आकाश राव गिरपूंजे ने बतया की भेजी थाना के भंडारपदर गांव में देर रात सोयम पांडु की हत्या कर दी गई थी परिजनों ने सुबह सूचना दी है मामले की विवेचना की जा रही है भेजी इलाके से आज एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया गया है जो एक ग्रामीण की हत्या सहित कई मामलों में आरोपी है मुचाकी पोडिया को जवानों ने गिरफ्तार किया है
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल