बड़ी खबर धमतरी: स्कूल परिसर के अंदर फांसी के फंदे में लटकता मिला छात्र का शव, मचा हड़कंप

धर्मेंद्र यादव धमतरी। जिला के रुद्री में छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया बतलादे मृतक समीर साहू सरस्वती शिशु मंदिर भोएना में कक्षा 9 वीं का छात्र था स्कूल परिसर में बने शौचालक के अंदर घर लेकर आए साड़ी को फांसी का फंदा बना मौत को गले लगा लिया है आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

कॉफी देर से छात्र नजर नहीं आने पर उनकी खोज बिन किया गया जिसके बाद शौचालय में लटके नजर आया छात्र की आत्महत्या से हड़कंप मंच गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

Nbcindia24

You may have missed