दंतेवाड़ा के ग्राम पोंदुम से अपहृत बच्चा नगरी केरेगांव हाईवे पर सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिला मिला,दंतेवाड़ा पुलिस बच्चे को लेने हुई नगरी के लिए रवाना
धर्मेन्द्र यादव धमतरी /दंतेवाड़ा जिले के पोंदुम से 1 सितंबर से अपहृत बच्चा नगरी धमतरी रोड में सड़क किनारे लावारिस अवस्था में मिला ।जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे को स्वच्छ कर केरेगांव पुलिस को इसकी सूचना दी । केरे गांव पुलिस ने दंतेवाड़ा पुलिस से समन्वय स्थापित कर बरामद बच्चे की तस्वीर दंतेवाड़ा पुलिस को भेजी ,जिसके बाद दंतेवाड़ा पुलिस ने पीड़ित माता पिता को बरामद बच्चे तस्वीर दिखाकर की शिनाख्त करवाई ।पुष्टि होने के बाद दंतेवाड़ा पुलिस की टीम बच्चे को लेने रवाना हुई है।
दंतेवाड़ाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बच्चा मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि बच्चे वापस लाने के शिनाख्ती की कार्रवाई के बाद मामले की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम