धर्मेन्द्र सिंग सुकमा/ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां जादू–टोने के शक में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की ग्रामीणों ने डंडे से पीट–पीट कर हत्या कर दी मृतकों में तीन महिला व दो पुरुष हैं यह मामला कोंटा थाना क्षेत्र के मुरलीगुडा के समीप स्थित ग्राम इटकल का है। ग्रामीणों को गांव के एक परिवार पर जादू–टोना करने का संदेह था इससे गुस्साए ग्रामीणों ने यह जघन्य कदम उठा लिया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि ग्रामीणों ने एक ही परिवार के 5 लोगों कि जादू टोने की शक लाठी/डंडा से पीट-पीट कर 03 महिला सहित कुल 05 लोगों की हत्या कर दी गई है मामले में 5 आरोपियों ग्रामीणों को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल