धमतरी @ भोयना के आंगनबाड़ी सेक्टर के केंद्र क्रमांक 1 और केंद्र क्रमांक 2 एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना के तहत धमतरी में वजन त्यौहार मनाया गया जिसमें वजन त्यौहार का शुभारंभ सरपंच महोदय देवनतीन सोनवानी द्वारा किया गया।
0 से 6 वर्ष की उम्र के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई को लेकर बच्चों का पोषण स्तर की जानकारी पालकों को दी गई एवं बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने कहा गया। रेडी टू ईट को नियमित मात्रा के अनुसार खिलाने को कहा गया जिससे बच्चों को कुपोषण मुक्त रखा जा सके ।
साथ ही पालकों को नियमित वजन ऊंचाई कराने भी कहा गया।इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर टिंकी साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा उइके,ईगेश्वरी ध्रुव गजरा मांडवी, ओमबाई ,सुनीता यादव ,नोमिता सिंहा शासकीय आयुर्वेद औषधालय अरौद से अजय गोस्वामी एवं पालकजन उपस्थित थे ।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास