गरियाबंद @ राजिम में अब सर्व सुविधा युक्त बस स्टेंड जल्द आकार लेने जा रहा है, राजिम विधायक की मांग पर नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने राजिम बस स्टेंड का ऐलान किया था, लेकिन निर्माण के लिए स्थल नही मिलने से पूर्व सरकार में मिली मंजूरी की तरह लेप्स होने का डर भी बना हुआ था,पर इस बार बस स्टेंड के लिए स्थल उपलब्ध कराने का जिम्मा स्वयं विधायक रोहित साहू ने संभाल रखा था।
जिला प्रशासन ने राजिम गरियाबंद मार्ग में नेशनल हाइवे से लगे स्थल का लगभग 4 एकड़ जमीन को आबंटन कर पालिका प्रशासन को अग्रिम अधिपत्य दे दिया है, जमीन आवंटन के बाद विधायक ने अमले के साथ स्थल का निरीक्षण कर यहा जल्द आगे की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है।
विधायक ने प्रदेश का सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाने की बात कही है, दरअसल राजिम तहसील के ज्यादातर सरकारी जमीन पर रसूखदारों ने गलत तरीके से कब्जा जमा लिया है, जिनके कारण बस स्टेंड निर्माण रोड़ा आ रहा था, अब जिला प्रशासन ने बस स्टेंड के लिए जमीन आवंटन के साथ ही कब्जा के मामले की भी पड़ताल शुरू कर दिया है।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री