बड़ी खबर: नक्सलियों ने जनअदालत लगा दो ग्रामीणों को दी फांसी

रंजन दास बीजापुर। नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को दी फाँसी की सजा,तीसरे को किया रिहा

भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए लगाई थी जनअदालत

जनअदालत में जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाकर कर दी गयी हत्या

जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को किया गया रिहा

नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली दो ग्रामीणों के हत्या की जिम्मेदारी

Nbcindia24

You may have missed