धमतरी/नगरी @ थाना मेचका अंतर्गत ग्राम बासिन के एक सुने मकान में अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है।बता दें 31 तारीख को बासीन के रहवासी लक्ष्मी नारायण ध्रुव के घर में दिन दहाड़े अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है।लक्ष्मीनारायण ने बताया कि 31 तारीख को घर को लॉक कर वह सामाजिक मिलन कार्य से बाहर गया हुआ था और उनकी पत्नी बच्चे सभी खेत काम से गए हुए थे।
लगभग 4 से 5 बजे घर के सदस्य घर वापस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का लॉक टूटा हुआ है और दरवाजा खुला पड़ा हुआ है।जब घर अंदर देखा गया तो थैला में रखा सोना चांदी और 6 हजार रुपए नगद वहा से गायब है।
लक्ष्मीनारायण ध्रुव को इसकी जानकारी पर मेचका थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है।मेचका थाना प्रभारी राधेश्याम बंजारे ने बताया कि लक्ष्मीनारायण के घर पर सोना चांदी समेत कुल जुमला 71 हजार की चोरी हुई है जिस की रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर पातासाजी की जा रही है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल